सामरी थाना क्षेत्र के बन्दरचुआ कैंप से महज 5 किलोमीटर दूर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण में लगे 4 वाहनों को अज्ञात तत्वों ने किया आग के हवाले ig सरगुजा ने की पुष्टि


बलरामपुरC.G.

जिले और झारखंड की सीमा पर बसे बन्दरचुआ में सड़क निर्माण में लगे वाहनों पर आगजनी की घटना सामने आई है. जिसकी आधिकारिक पुष्टि रेंज आईजी रतन लाल डांगी ने की है. आईजी ने जिले के पुलिस कप्तान टीआर कोशिमा को घटनास्थल पर भेजा है. पुलिस घटना की विस्तृत जानकारी जुटा रही है
दरअसल, सामरी थाना क्षेत्र के बन्दरचुआ कैंप से महज 5 किलोमीटर दूर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कराया जा रहा है. इसी सड़क निर्माण में लगे 4 वाहनों में अज्ञात तत्वों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया है. जिसकी पुष्टि करते हुए आईजी सरगुजा ने कहा है कि 3 टिप्पर और 1 मिक्चर मशीन में आग लगाई गई है. मौके पर पुलिस कप्तान टीआर कोशिमा के नेतृत्व में पुलिस बल भेजा गया है
बता दें कि जिस इलाके में यह आगजनी की घटना हुई है. वह इलाका नक्सल प्रभावित है. पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है. यह वहीं इलाका है जहां से पिछले साल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सब इंजीनियर और सड़क ठेकेदार के एक कर्मचारी को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *