मोहन पटेल
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देश पर समस्त थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा प्रतिदिन पुरे जिले में स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियो को पकड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत चौकी चंदनु पुलिस के द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण में फरार चल रहे स्थायी वारंटी कमल साहू पिता शोभित साहू उम्र 23 साल ग्राम मऊ एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण में फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी किर्तन भारती पिता हेमंत भारती उम्र 28 साल बाराडेरा उपरोक्त दोनो वारंटी चौकी चंदनु थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के जरिये मुखबिर कि सूचना पर उनके निवास स्थान से घेराबंदी कर पकड़ा गया ज़िसे न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया.. उक्त कार्यवाही में चंदनु चौकी प्रभारी सुखनंदन ठाकुर, आरक्षक धाकचंद बंजारे, अजय भगत का सराहनीय योगदान रहा।
Related posts:
अजीत कुकरेजा ने किया नुआखाई शोभायात्रा का किया भव्य स्वागत लाखो की संख्या में उतरा उत्कल समाज,,,,
कोरोना के भय को सबसे पहले मन से निकालना पड़ेगा. बिना मन से निकाले कोरोना कभी समाप्त नहीं हो पाएगा,,,...
खनन प्रभावित क्षेत्रों का पुनरुद्धार - एक राष्ट्रीय एवं वैश्विक अनिवार्यता और भारत की जी20 संबंधी प...