बेमेतरा,,,,
छोटे बच्चों को देश का भविष्य माना जाता है और कहा जाता है कि यही बच्चे बड़े होकर नए भारत की कल्पना को साकार करेंगे, आज 2047 की बात हो रही है नई-नई कार्य योजनाएं बन रही है शिक्षा स्वास्थ्य की बात केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार कर रही है । एक बड़ी जनसंख्या वाला देश भारत जिसमें सर्वांगीण विकास की बात भी लगातार अनेक मंचों में होती रही है कुछ क्रियान्वयन भी किया गया है। किंतु अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो आज भी यहां के निवासियों की वार्षिक आय पूरे देश में सबसे निम्न स्तर पर है और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों की संख्या अत्यधिक है ।ऐसे में देश का भविष्य माने जाने वाले बच्चे जिन्हें सरकार मध्यान भोजन तो दे रही है किंतु वह बच्चे भोजन पात्र तक नहीं ला पा रहे हैं ।इस दर्द को भांप कर और देख कर बेमेतरा जिला के समाजसेवी और अखिल भारतीय पंचायत परिषद के सचिव पंचम पटेल जिन्होंने गुप्त रूप से समाज के लिए बहुत से कार्य पहले भी किया है ,उन्होंने बच्चों का दर्द समझा और सेमरा प्राथमिक शाला स्कूल में एक अच्छी सोच के तहत बच्चों को भोजन पात्र वितरित किया ताकि बच्चे पोष्टिक आहार ग्रहण कर सके क्योंकि पुरानी कहावत है स्वस्थ तन से ही स्वस्थ मन बनता है ।