मुख्यमंत्री ने बेटियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस की दी बधाई

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटियों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि यह दिन हमें नारी शक्ति की याद दिलाता है। आज ही के दिन हमें इंदिरा गांधी के रूप में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री मिली थी। आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, लेकिन आज भी लैंगिक भेदभाव और महिलाओं के प्रति अत्याचार की घटनाएं सामने आती रहती हैं। श्री बघेल ने कहा कि आज समाज को अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। बेटियों के सशक्तिकरण के साथ हमें आज उन्हें सुरक्षित और सहज माहौल देने की भी जरूरत है। जिससे वह घर-परिवार के साथ देश-प्रदेश की उन्नति में भी सहभागी बन सकंे। बेटियों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, और सुरक्षित माहौल देना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *