बलरामपुर 19 फरवरी 2020/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अजय किशोर लकड़ा के मार्गदर्शन में धान के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्यवाही तथा चेकपोस्टों में नजर रखी जा रही है। रामानुजगंज स्थित कन्हर चेकपोस्ट में एक ट्रक में अवैध धान लाया जा रहा था। संदेह के आधार पर खाद्य निरीक्षक श्री मंगेश कांत एवं मंडी सचिव श्री सी.पी. गुप्ता की संयुक्त टीम ने ट्रक को जब्त कर धान की जांच की। जांच में पाया गया कि ट्रक क्रमांक आर.जे. 09 जीसी 1696 में 671 बोरी धान लोड कर लाया जा रहा था तथा वाहन चालक के पास से प्राप्त बिल, भाड़ा, चिट्ठी के अनुसार ट्रक में मसूरी धान 671 बोरी (302 क्विंटल) गल्ला दुकान बेल रोड़ ओबरा, औरंगाबाद से नागपुर महाराष्ट्र जा रही थी। परन्तु जांच में धान काॅमन प्रतीत होने पर अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री आर.एस. कुजूर से धान का जांच कराया तथा धान का काॅमन धान होना पाया गया। वाहन चालक के पास इस संबंध में किसी भी प्रकार की वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त धान सहित ट्रक पर कार्यवाही करते हुए थाना रामानुजगंज को अग्रिम कार्यवाही तक सुपुर्द किया गया है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अजय किशोर लकड़ा के मार्गदर्शन में धान के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्यवाही
गृहमंत्री से नहीं संभल रही राज्य में क़ानून व्यवस्था, इस्तीफा दें -गोपाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष,AAP
वलरामपुर तातापानी की गैंगरेप पीड़िता की सुध लेने वाला कोई नहीं, आज भी लड़ रही है जिदंगी और मौत की लड़ाई...
निर्देशक स्व.विजय पांडे की स्मृति में संगी सुर ताल के प्रदेश स्तरीय गायन प्रतियोगिता का फाइनल 12 मा...