साहू समाज को बुलंदियों में पहुंचाना हम सब की जिम्मेदारी: अर्जुन हिरवानी जिला साहू संघ का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह आयोजित 72 सरपंच, 18 जनपद सदस्य, 4 जिला पंचायत सदस्य सहति कईयों का किया गया सम्मान


कवर्धा। जिला साहू संघ कबीरधाम द्वारा गत 22 फरवरी को जिला मुख्यालय कवर्धा में जिला साहू संघ कबीरधाम का भव्य शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्थानीय दानवी भामाशाह परिसर लोहारा रोड़, कवर्धा में सुबह 10.00 बजे से देरशाम तक आयोजित इस समाजिक कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अर्जुन हिरवानी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, डॉ1 सियाराम साहू अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन एव कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलीय महासभा, सांतनू साहू कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ रायपुर, अशोक साहू पूर्व विधायक कवर्धा रमेश साहू वरिष्ठ सलाहकारी प्रदेश साहू संघ, गोपाल साहू, ईश्वर साहू, जनपद पंचायत बोड़ला की अध्यक्ष सावित्री साहू सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक व सदस्यगण उपस्थित थे। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि की आसंदी से अर्जुन हिरवानी ने उपस्थित सामाजिक जनो को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशन्नता की बात है कि जिला साहू संघ कबीरधाम ने इस वृहद सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसमें आज इतनी बड़ी संख्या में समाज के लोग एक मंच में उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि साहू समाज एक विशाल और बड़ा समाज है। हमारे समाज के सदस्य हर क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे हैं, हाल में सम्पन्न हुए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में साहू समाज से विभिन्न पदों में बड़ी संख्या में समाज के लोग चुनकर आए हैं जिनका इस मंच में सम्मान भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमें हमारे समाज में आदर्श स्थापित करना चाहिए जिसका दूसरे समाज के लोग भी अनुशरण करें। विशेषकर समाज को कुरीतियों, शिक्षा तथा फिजूल खर्ची पर रोक पर जोर देने की जरूरत है। समाज में होने वाले शादी, व्याह, मृत्यु भोज जैसे कार्यक्रमों में फिजूल खर्ची से बचना होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश साहू संघ के वरिष्ठ सलाहकार रमेश साहू ने कहा कि किसी भी समाज की सुख, समृद्धि तथा उसे आगे बढ़ाने के लिए सामाजिक एकता महत्वपूर्ण है और यह तभी संभव है जब समाज के लोग एक दूसरे को समझेंगे, एक दूसरे की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें हमारे समाज के पिछड़े लोगों की मदद करनी चाहिए उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए। श्री साहू ने कहा कि उन्होंने दुर्ग में सामाजिक भवन का निर्माण कियर है जिसमें 20-25 कमरे हैं, अगर कोई भी सामाजिक व्यक्ति दुर्ग में चिकित्सा, पढ़ाई लिखाई के लिए आता है तो व इस भवन में ठहर सकता है। उन्होंने मंच से सभी सामाजिक पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र में पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से अपने दायित्वों के निर्वाहान का आव्हान भी किया। कार्यक्रम को समाज के अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। तत्पश्चात जिला साहू संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शीतल साहू, जिला महामंत्री बालाराम साहू, जिला उपाध्यक्ष पतिराम साहू, रामकृष्ण साहू, उदेराम साहू, धरमराज साहू, कौशल साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली। मंच संचालन मीडिया प्रभारी चोवा साहू तथा बालाराम साहू ने संयुक्त रूप से किया।
सामाजिक जनो का किया गया सम्मान

जिला साहू संघ कबीरधाम के इस शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह में अतिथियों द्वारा समाज के जनप्रतिनिधियों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक जनो का सम्मान किया गया। जानकारी के मुताबिक समाज के इस मंच से हाल ही में सम्पन्न हुए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जिले भर से जीतकर समाज के 72 सरपंच, 18 जनपद सदस्य, 4 जिला पंचायत सदस्य के अलावा 40 सामाज सेवकों का बकायदा साल, श्रीफल व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में फिल्म निर्माता चोवाराम साहू और फिल्म के अभिनेता का भी सम्मान किया गया गया। फिल्म निर्माता के हीरो सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *