बस्तर जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित समस्त सदस्यो ने लिया पद व गोपनीयता की शपथ

बस्तर जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित समस्त सदस्यो ने लिया पद व गोपनीयता की शपथ

जगदलपुर- जिला पंचायत सभा ग्रह में बस्तर जिला पंचायत अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष एवम सभी जिला पंचायत के सदस्यो ने पद व गोपनीयता की शपथ ली गई,,बस्तर जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत सिंह द्वारा दिलाया गया,प्रारम्भ में सभी सदस्यों का फूल माला से स्वागत किया गया,,एवम सदस्यो ने अपना परिचय व अनुभव बताये,
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती दिनेश कश्यप ने सब के साथ मिलकर व तालमेल बनाकर काम करने बात कही,उन्होंने कहा तक कहा यहाँ कोई कांग्रेस बीजेपी की बात नही है,,सबके साथ मिलकर जिला पंचायत को एक नई ऊंचाई प्रदान करना है,,सब साथ मिलेगा तभी मैं काम कर सकती हूँ,
जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप ने कहा कि मेरे पास जो भी अनुभव है उस अनुभव के साथ हम सभी मिलकर काम करेंगे,,जल्द ही शिक्षा समिति की बैठक कर जो भी परेशानी है उसका पहले निराकरण करेंगे। दसवीं बारवीं की परीक्षा शुरू होने वाली है परीक्षा केंद्रों में पानी की व्यस्था,स्वास्थ्य,बिजली की व्यवस्था जी जाएगी
सदस्यो में निर्देश दिवान एवम पूर्व सदस्य प्रदीप देवांगन ने भी अपने अनुभव बाटे
सभी सदस्यों ने अपना परिचय भी दिया,जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने अपना पदभार ग्रहण किया
इस अवसर पर प्रतिभा देवांगन,निर्देश दिवान,धनुर्जय कश्यप,रैतु बघेल,धरमु मण्डावी,मालती मण्डावी,सीता नाग,रामबती भंडार ,पद्मा कश्यप,खीर मनी सेठिया,मालती बैज, गणेश बघेल,सरिता पाणिग्रही,सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक लछुराम कश्यप,पूर्व युवा आयोग सदस्य संग्राम सिंह राणा,पूर्व सदस्य प्रदीप देवांगन, जितेंद्र पाणिग्रही,उदबोराम नाग,शकील रहमतवाला,योगेश टांक,आशीष करमचंदानी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *