रिपोर्टर -मोहन पटेल
स्थान -बेमेतरा
बेमेतरा जीले में किया एस पी प्रशांत ठाकुर ने पुलिश थाना कैम्पस में रक्त दान शिविर की एक नई पहल….
गौर तलब हो कि बेमेतरा सिटी कोतवाली में एस पी प्रशांत ठाकुर के दिशा निर्देश में लगाई गई रक्त दान शिविर ,बात दे कि रक्त दान एक ऐसी चीज जो दे सकता है किसी को जीने की नई उम्मीद , रक्तदान है जो सभी दानों से कही कीमती है ,रायपुर मेकाहारा से आई रक्त दान मोबाइल बस और डॉक्टर की टीम ,जहाँ नई पहल के चलते अतरिक्त न्यायधीश आनंद सिंघल ने सरस्वती वंदना,पूजा कर रक्त दान देने की शुरुआत किया गया, वही कहा लोगों में जागरूकता और पुलिस की पहल की गई है जो सराहनी काम है जो सभी को प्रेरणा मिलेगी अपील करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ,वही रायपुर मेकाहारा से आये डॉक्टर की टीम, साथ बेमेतरा के पुलिस विभाग की सहयोग से लगभग 70 + लोगों ने रक्त दान किये ।