रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में भड़की हिंसा और हालात के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की स्थिति सही में भयावाह है। जिनके हाथ में पुलिस की कमान है वो सही मायनों में इसके लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं की ओर से लगातार भड़काऊ भाषण दिए जा रहे थे, इससे स्थिति और अधिक नियंत्रण के बाहर हो गई। हालात बिगड़ रहे हैं और ये लोग बिगड़ने के अवसर दे रहे हैं। सीएम बघेल ने अपने दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि वे एआईसीसी की बैठक में शामिल होने नहीं बल्कि मुलाकात करने जा रहे हैं। दरअसल मुख्यमंत्री आज पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। समारोह के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की।