राजधानी में आज आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर के अनवर ढेबर, शराब कारोबारी पप्पु भाटिया सहित बड़े आईएएस अफसरों व उद्योगपतियों पर आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की है।

रायपुर – राजधानी में आज आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर के अनवर ढेबर, शराब कारोबारी पप्पु भाटिया सहित बड़े आईएएस अफसरों व उद्योगपतियों पर आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की है।

आयकर विभाग की कार्रवाई से हडकंप मचा हुआ है। फिलहाल आयकर विभाग अलग अलग टीमों के साथ कार्रवाई कर आय से अधिक संपत्ति की जांच कर रही है।

ज्ञातव्य हो कि राजधानी रायपुर के बड़े कारोबारियों सहित आईएएस अफसरों के लेनदेन पर आयकर विभाग की नजर थी। काफी समय से कार्रवाई की सुगबुगाहट भी चल रही थी। आज सुबह आयकर विभाग की अलग अलग टीमों ने दबिश देते हुए अनवर ढेबर, शराब कारोबारी पप्पू भाटिया, आईएएस अनिल टुटेजा, कारोबारी पत्नी मिनाक्षी टुटेजा, गुरुचरण सिंह होरा व सीए कमलेश जैन के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जानकारी मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *