सिम्स अस्पताल में पदस्थ स्टाफ नर्स को वरिष्ठता एवं पदोन्नति का मामला बिलासपुर हाइकोर्ट ने जारी किया स्वास्थ्य संचालक के खिलाफ जमानती वारंट।

बिलासपुर हइकोर्ट ब्रेकिंग

0 बिलासपुर हइकोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट।

0 चिकित्सा विभाग के संचालक के नाम जारी हुआ वारंट।

0 सिम्स अस्पताल में पदस्थ स्टाफ नर्स को वरिष्ठता एवं पदोन्नति का मामला।

0 शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक के विरुद्ध बना मामला।

0 छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने 26 मार्च को उपस्थित होने का आदेश जारी किया गया है।

0 नर्सों ने पदोन्नति की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

0 सिम्स के प्रारंभ से ही पदस्थ हैं स्टाफ नर्स।

0 जिसमें ए. ए. आसमां, कमलेश जेकब, उज्ज्वल आधार, स्वरसती बहादुर व अन्य शामिल हैं।

0 याचिका में वरिष्ठता एवं पदोन्नति की मांग की गई थी।।

0 पहले ही हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी।

Note….

याचिकाकर्ताओं के अनुसार सिम्स बनने के पूर्व सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय चिकित्सालय (जिला अस्पताल) में कार्यरत थी एवं उनकी 25 से 30 वर्ष की सेवा काल हो जाने के बाद उन्हें ना तो वरिष्ठ उपप्रधान की पदोन्नति नही दी गई।

0 इस पर सुनवाई करते हुए पूर्व में घोषित करते हुए स्वास्थ्य विभाग को आदेशित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *