वनांचल गांव लरबक्की में बैंक सखी से लाभान्वित होते ग्रामीण 31 हितग्राहियों को 37,000 रूपये प्रदाय कर किया गया लाभान्वित

वनांचल गांव लरबक्की में बैंक सखी से लाभान्वित होते ग्रामीण

31 हितग्राहियों को 37,000 रूपये प्रदाय कर किया गया लाभान्वित

कवर्धा, 3 मार्च 2020। जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत लरबक्की में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासियों के साथ अन्य ग्रामवासियों को बैंक सखी के माध्यम से फायदा होने लगा है। गत दिवस बैंक खसी सुश्री सबाना हाठिलें द्वारा 31 हितग्राहियों को 37 हजार रूपये पेय पाईट के माध्यम से उपलब्ध कराते हुए सीधे लाभान्वित किया गया। लरबक्की के ग्रामीणों को शासकीय योजना के तहत मिलने वाले विभिन्न सहायता राशि का लाभ उन्हें अपने घर में मिल रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत तरेगांव जंगल के नारी शक्ति महिला स्वसहायता समूह के सदस्य ग्रामीणों के बीच जाकर उन्हें यह लाभ पहुंचा रहीं है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री विजय दयाराम के. ने बताया कि शासन से मिलने वाले वित्त सहायता के लिए लरबक्की निवासियों को अब विकासखण्ड बोड़ला के मुख्यालय तक आने कि आवश्कता नहीं है। आने-जाने में होने वाले खर्चों कि बचत हो रहीं है और ग्रामीणों का कीमती समय भी बच रहा है। साथ में उन्हें बैंक में आकर लाइन लगते हुए परेशान होने की भी जरूरत नहीं है। श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि बैंक सखी द्वारा अपने मोबाइल एवं फिंगर प्रिंट स्कैनर डिवाइस के माध्यम से खातों का संचालन कर रहीं है। इस काम से कुछ ही समय मे ग्रामीणों को नगद पैसा मिल रहा है। बैंक सखी को इस काम से प्रोत्साहन के रूप में कमीशन की राशि प्राप्त हो रही है, जिससे उनका आजीविका संवर्धन हो रहा है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दूरस्त ग्रामीण अंचलों में लोगो की सुविधाओं के लिए बैंक सखी को प्रोत्साहीत किया जा रहा है, जिसका नतीजा कबीरधाम जिले मे मिलने लगा है क्योंकि दूरस्थ अंचलों में बैंगा बहुल क्षेत्र में घर-घर जाकर बैंक सखी से योजना का लाभ ग्रामीणों को मिलने लगा है। वर्तमान समय में क्षेत्र के अधिकांश स्थानों में मड़ई मेले का आयोजन हो रहा है, ऐसे समय में ग्रामीणों को राशि कि अत्यधीक आवश्कता पड़ती है, जिसके लिए उन्हें अब बैंको के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *