राजपुर-ग्राम झींगों के इंग्लिश मीडियम स्कूल में मचा हड़कंप,पढ़ रहे बच्चों पर गिरी सेंट्रिंग प्लेट्स,4 गंभीर

राजपुर-ग्राम झींगों में एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब भवन निर्माण कार्य के दौरान ऊपर से सेंटरिंग प्लेट गिरकर क्लास में पढ़ रहे मासूम बच्चों को बच्चों के ऊपर गिर पड़ा।घटना में चार बच्चों को गंभीर चोटें आई है।
जानकारी के अनुसार घटना करीब दो बजे की बताई जा रही है।झींगों स्थित उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्कूल भवम निर्माण का कार्य चल रहा था दोपहर 2:00 बजे बच्चे जैसे ही खाने की छुट्टी के बाद क्लास रूम में में घुसे थे ठीक उसी समय ऊपर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान सेंटरिंग प्लेट क्लास रूम के ऊपर खपरैल व एस्बेस्टस सीट वाली छत पर जा गिरा। सेंट्रिंग् प्लेट के गिरने से क्लासरूम के भीतर मौजूद बच्चों के ऊपर खपड़ा एवं एस्बेस्टस सीट टूट कर उनके ऊपर जा गिरा। सीट के गिरने से वहां मौजूद पीपी टू क्लास के कवडू निवासी शिवम यादव पिता नारायण यादव उम्र 6 वर्ष झींगों निवासी आकांक्षा जयसवाल पिता अजय जयसवाल उम्र 7 वर्ष अलखडीहा निवासी अभिषेक गुप्ता पिता हरकेश 6 वर्ष एवं झींगों निवासी अनन्या पिता रामविलास 6 वर्ष को काफी गंभीर चोट लगी। सभी बच्चों के सिर हाथ चेहरे में काफी गंभीर चोटें आई हैं ।वहीँ खपरैल सीट के गिरने से कवडू निवासी शिवम यादव के सिर मैं गंभीर चोट सहित हाथ की उंगलिया टूट गई है। घटना पश्चात आनन-फानन में स्कूल के शिक्षकों द्वारा राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु लाया गया जिन्हें उपचार पश्चात शिवम यादव आकांक्षा जयसवाल एवं अभिषेक गुप्ता की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
घटना की जानकारी लगते ही राजपुर एस डी एम आर एस लाल ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों का जायजा लिया एवं आवश्यक उपचार के दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *