दंतेवाड़ा – गीदम बारसूर रोड में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 सीएफ जवान और एक इंजीनियर समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है मिली जानकारी के अनुसार, कार क्रमांक 17 kt 0916 बारसूर से जगदलपुर की ओर जा रही थी.तभी कार अनियंत्रित होकर पलट गई.अंदाजा लगाया जा रहा है कि देर रात्रि होने के कारण ड्राइवर को झपकी आ गई होगी या फिर अधिक कोहरे के कारण ये हादसा हुआ है. इस हादसे में ड्राइवर समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. 5 में से दो के नाम का पता उनके पास मिले ड्राइविंग लाइसेंस से हुई है.मृतकों में सुरेंद्र ठाकुर.पीएचई इंजीनियर तथा दूसरे का नाम सुकलाल बताया जा रहा है .अन्य तीन की पहचान नही हो पाई है.हादसा इतना दर्दनाक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गयेरात में मेडिकल सेवा नही मिलने के कारण घायलों को इलाज नही मिल पाया जिसके चलते सभी ने दम तोड़ दिया.सुबह हादसे की खबर के बाद मौके पर एम्बुलेंस पहुँची और शवों को गीदम मरचुरी में लाकर रखा गया है..