सांसद सरोज पांडेय के निर्वाचन के खिलाफ कांग्रेसी नेता लेख राम साहू की याचिका स्वीकार की हाइकोर्ट ने ।

बिलासपुर ब्रेकिंग

0 बिलासपुर हाईकोर्ट ने स्वीकार की याचिका।

0 राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के खिलाफ चुनाव याचिका।

0 हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए 3 सप्ताह बाद का समय तय किया।

0 बिलासपुर हाई कोर्ट की तरफ सुनवाई का आदेश जारी किया है।

0 याचिका में कहा गया है कि,

0 सरोज पांडे ने चुनाव के समय शपथ पत्र में गलत जानकारी दी थी।

0 इसलिए उनकी निर्वाचन को रद्द की जाए।

0 कांग्रेस के लेख राम साहू ने दर्ज किया मामला।

0 अलग-अलग सात बिंदुओं पर दी गई चुनौती ।

0 लाभ के पद पर रहते हुए प्रस्तावक बनने का मामला।

0 अब बीजेपी नेत्री सरोज पांडे की मुसीबत बढ़ सकती है।

Note….

राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका देशभर में कम लगती है।

# वर्तमान में एक याचिका गुजरात कोर्ट में चल रही है।
उसके पहले कोई इतिहास भी नहीं है।

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में लेख राम साहू के तरफ से सरोज पांडे के निर्वाचन को चुनौती दी है।।

और उस चुनौती की याचिका पर जांच होगी यह माननीय उच्च न्यायालय निर्धारित कर सकते हैं।

सरोज पांडे का नामांकन पत्र लाभ के पद पर होने के कारण थे..?!

लाभ के पद पर रहने वाले विधायकों को वोटिंग करने से चुनाव का परिणाम प्रभावित हुआ- याचिकाकर्ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *