बिलासपुर ब्रेकिंग
0 बिलासपुर हाईकोर्ट ने स्वीकार की याचिका।
0 राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के खिलाफ चुनाव याचिका।
0 हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए 3 सप्ताह बाद का समय तय किया।
0 बिलासपुर हाई कोर्ट की तरफ सुनवाई का आदेश जारी किया है।
0 याचिका में कहा गया है कि,
0 सरोज पांडे ने चुनाव के समय शपथ पत्र में गलत जानकारी दी थी।
0 इसलिए उनकी निर्वाचन को रद्द की जाए।
0 कांग्रेस के लेख राम साहू ने दर्ज किया मामला।
0 अलग-अलग सात बिंदुओं पर दी गई चुनौती ।
0 लाभ के पद पर रहते हुए प्रस्तावक बनने का मामला।
0 अब बीजेपी नेत्री सरोज पांडे की मुसीबत बढ़ सकती है।
Note….
राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका देशभर में कम लगती है।
# वर्तमान में एक याचिका गुजरात कोर्ट में चल रही है।
उसके पहले कोई इतिहास भी नहीं है।