धुर- नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कोरोना को लेकर सजग है सरपंच विमला धुव प्रत्येक वार्डो में बांटी मास्क…गाँव को कियॉ गया शील….बाहरी व्यक्ति प्रवेश वर्जित !
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को जकड़ लिया है…जिनका अब तक कोई तोड़ नही है….देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोशल डिस्टेन्स का तरीका ढूंढा ओर कोरोना के चैन को तोड़कर निजात पाने की कोसिस के लिए देश मे 21 दिनों का लाक डाउन करने आवाहन किया……जिससे अब देश के कोने- कोने से लोगो को जागरूक करने अधिकारी – समाजसेवी- ओर अब ग्राम सरपंच गाँव अपने स्तर में युद्ध स्तर पर लग गए है….बात करे धमतरी जिला के धुर- नक्सल प्रभावित इलाका सोंढुर मेचका की तो यहां की महिला सरपंच विमला ध्रुवा ने वायरस से अपने गाँव को बचाने हर सम्भव प्रयास कर रही है ओर गाँव मे मुनियादी करा धारा 144 का पालन करने निर्देश दिया गया तो वही सरपंच ने खालगढ़ -बोइर गाँव में मास्क सेनोटाइजर वितरण कर जागरूकता का मिशाल पेश किया इस मौके पर..ग्राम पंचायत मेचका सरपंच श्री मति विमला ध्रुवा सचिव- हलेश प्रजापति
पंच-प्रीत नेताम परमानन्द नेताम दुकालू राम नेताम भगवान मरकाम
दिनेश कुमार( रोजगार सहायक)
बुधराम मराई ,वालिंटियर -लोकेश साहू ,पारस राम साहू ,शेष नारायण ध्रुवा,कला बाई ,झामेश सेन ,हुमेन्द्र प्रधान , शिवशंकर साहू ,मनीष मिथलेश ,असोक यदाव उपस्थित थे ।