नोएडा में 30 अप्रैल तक लागू रहेगी धारा 144 । देश भर में 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन के बीच नोएडा के लिए नया आदेश लागू किया गया है. नोएडा में धारा 144 की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. जिसके तहत जुलूस, धरना प्रदर्शन और अन्य आयोजन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी. अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्वेदी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।