जल संसाधन विभाग बना धन संसाधन विभाग ,,,,विभाग का काम चढ़ा भर्ष्टाचार की भेंट,,,

धमतरी गोविंद साहू. भरस्टाचार की हद,, इस खबर पर लगे छाया चित्र से अंदाजा लगाया जा सकता है की किस तरह से पुराने पुल के नींव पर ऊपर की टॉप प्लेट डालकर पुल की निर्माण पूरा कर लिया गया है…. ये मामला अरसी कनहार से रिसगांव जाने वाली मुख्य मार्ग का है….. इस पुल की निर्माण के चलते गाँव के उप सरपंच सहित पुरे ग्रामवासी विरोध में है और उन्होंने इसकी फरियाद विभाग से लेकर स्थानीय विधायक सभी से की लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला और ठेकेदार पर न तो किसी प्रकार की सख्ती की गई नाही किसी प्रकार के दिशा निर्देश इसीलिए ठेकदार ने भी निर्माण में कोई बदलाव नहीं दिखया…. तत्त पश्चात इसकी जानकारी को लेकर पुरे ग्रामवासीयों ने पुनः विधायक निवास पहुंच कर शिकायत किया लेकिन विधायक महोदया जी ने भी इस भृष्ट पुल निर्माण पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई…. इस मामले क़ो लेकर सोंडूर निवासी ओम प्रकाश यादव से बात करने पर बताया की विधायक महोदया जी के तरफ से सिर्फ संतावना ही मिला है… और आज ये पुल का निर्माण पूर्ण हो चूका… इस मामले की सम्पूर्ण जानकारी जुटाने के लिए विभागिय अधिकारी ए के प्लाड़िया जी से फोन के माध्यम से सम्पर्क किया गया था लेकिन उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया…. शायद ये कहीं कमीशन खोरी के चलते ठेकेदार क़ो फायदा पहुंचाने के चक्कर में उनका भरपूर सहयोग तो नही दिया जा रहा है ऐसी आशंका बलवती हो रही है ?

पूरी जानकारी लेने के बाद अगले अंक पर…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *