गोविन्द साहू
क्रेशर प्लांट को लेकर ग्रमीणों का फुटा गुस्सा
नगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसापानी के ग्राम अछोली में बीजागुडरी खदान को लेकर ग्रामवासियों का गुस्सा उस वक्त फूटा जब क्रेशर प्लांट के संचालक के द्वारा अछोली में चल रहे पथर खदान में बड़ी मात्रा में लगातार समय बे समय ब्लास्टिंग की गई ,क्रेशर प्लांट से निकलने वाली धुल से ग्रामीण अपनी सेहत व अचल संपत्ति की बर्बादी को देख रहे हैं इससे उनका गुस्सा फूटा …..ग्रामीणों का कहना है जब जब ब्लास्टिंग की जाती है तब हमें जान माल की चिंता सताने लगता है ,लगातार बड़ी बड़ी ब्लास्टिंग से हमारी जन जीवन पर भी असर पड़ रहा है….प्लांट से लगे कई किसानों का फसल बर्बाद जमीन बर्बाद खेतो में कराए गए बोर धस जाने से ग्रमीणों में आक्रोश है…..आक्रोशित ग्रामीणों ने हो रहे नुकसान को लेकर जब क्रेशर प्लान्ट के संचालक के साथ बात करने की कोशिश की तो उनके बीच बहस बाजी हो गई ….इस मामले को लेकर चर्चा के दौरान कई अहम बातें भी सामने आई ….उनका कहना है इस मामले को लेकर पूर्व में शासन प्रशासन से कई बार लिखित शिकायत भी की गई है …लेकिन इनकी बातों को किसी प्रकार से गम्भीरता से नही नही लिया जा रहा है .. कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया… शिकायत करने पर खनिज विभाग करवाई करने के बजाय खदान संचालक को समझाइस देकर चले जाते है लेकिन अभी तक हम ग्रामवासीयों से कभी भी खनिज विभाग के अधिकारीयों ने हमारी तकलीफ व हो रही नुकसान को लेकर कभी भी नही मिले जिसको लेकर ग्रामीण काफी आक्रोश में है …अब पूरे ग्रामवासीयों ने कलेक्टर रजत बंसल से इस क्रेसर प्लांट को बंद करने की मांग की है ….कोरोना महामारी लॉक डाउन के बाद समस्त ग्रामवासी कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर निवेदन पत्र के साथ ज्ञापम सौप कर इस क्रेशर प्लांट को बंद कराने की तैयारी की जा रही है ।