रक्षाबंधन के दिन सुबह 6 से 12 बजे तक राखी और मिठाई दुकान को विक्रय की छूट
रायपुर 02 अगस्त 2020/ कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने रक्षाबंधन त्यौहार को ध्यान में रखते हुए राखी एवं मिठाई की दुकानों को 3 अगस्त को 1 दिन के लिए प्रातः 6:00 से 12:00 तक विक्रय की अनुमति प्रदान की है। इस दौरान कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए फेस मास्क के उपयोग के साथ-साथ सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग को सभी को ध्यान में रखना आवश्यक है तथा प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरस: पालन करना अनिवार्य है।