बलरामपुर /छत्तीसगढ़
नाम -रोबिट गुप्ता
स्थान- जिला बलरामपुर
मोबाइल. 6260677329
बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियों पुलिस ने यूरिया की कालाबाजारी करते एक युवक को 45बोरी यूरिया के साथ गिरफ्तार किया है.
बलरामपुर जिले में यूरिया की परेशानी से किसान एक ओर जूझ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कालाबाजारी भी जारी है.. इसी कड़ी में बरियों पुलिस चौकी की पुलिस ने यूरिया की कालाबाजारी पर यह दूसरी कार्यवाही की है.. इससे पहले भी भिलाई खुर्द गांव में पुलिस में 70 बोरी यूरिया जप्त किए थे.
कलेक्टर के सख्त निर्देश के बाद बिचौलियों पर लगाम कसने के लिए विभाग भी पूरी तरह सक्रिय है..इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि आरा गाँव में गणेश गुप्ता पिता सम्भु गुप्ता नाम का शख्स यूरिया की कालाबाजारी कर रहा है जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी ..जिसके बाद जिले के एसपी रामकृष्ण साहू व एडिशनल एसपी प्रशांत कतलम व एसडीओपी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठन करके मामले में त्वरित कार्यवाही हेतु बरियों पुलिस ने टीम का गठन किया..और आरा गाँव में गणेश गुप्ता के घर में पुलिस ने दबिश देकर 45 बोरी यूरिया खाद बरामद किया..
पूछताछ करने पर युवक ने इस संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जिसके बाद पुलिस ने खाद जप्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत उक्त कार्यवाही कर उक्त आरोपी को न्यायालय पेश किया गया
..इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सुनील तिवारी, प्रधान आरक्षक शशि शेखर तिवारी, अभिषेक दुबे, आरक्षक मुकेश गुप्ता, मिथिलेश पाठक, नागेंद्र पांडे ,शिवलाल कुजूर, छत्रपाल सिंह, राजू कुजुर ,महिला आरक्षक स्वाति राजवाड़े शामिल रहे।