3 दिनों से जारी आसमानी आफत से किसान परेशान फसलें बर्बाद होने के कगार पर ,आरंग ब्लाक के कई गांवों का मुख्यालय से सम्पर्क टूटा ।

राज्य में अतिवृष्टि की वजह से राज्य में प्रभावित लोगों को सुरक्षित रखने के लिए 219 राहत कैम्प संचालित किए जा रहे हैं। अतिवृष्टि एवं बाढ़ की वजह से 11 हजार 942 मकान आंशिक एवं पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं । बीते 24 घंटे में राज्य के जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, रायगढ़ एवं रायपुर में सर्वाधिक बारिश रिकार्ड की गई है। जांजगीर-चांपा, रायगढ़, राजनांदगांव एवं बलौदाबाजार में कहीं-कहीं बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई है। अगर राजधानी रायपुर की बात करें तो सिर्फ रायपुर जिले में ही धान की फसल को बहुत नुकसान गया है हालांकि अभी इनका आंकलन नहीं किया गया है और वर्तमान स्थिति में लगातार बारिश का कहर जारी है जिससे इसका भौतिक सत्यापन करना दूभर भी है जिले के बात की जाए तो आरंग ब्लाक के कई गांव जलमग्न हो चुके है मुख्यालय से इन गांवों का सम्पर्क भी पूरी तरह आए टूट चुका है apn की टीम ने जब स्थल निरीक्षण किया तो देखा कि सिर्फ एक गाव की ही कई सौ एकड़ जमीन या ये कहें कि फसल बर्बाद हो सकती है
तोड़गाओं पंचायत के पूर्व सरपंच बाला राम ने बताया कि करीब 100 से 200 एकड़ भूमि में उगे धान को नुकसान हो रहा है अभी हमारे द्वारा आंकलन नहीं किया जा सकता क्योंकि बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है रुकने के बाद हम इसका प्रस्ताव शासन को भेजेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *