राजेश उपाध्याय /नामांकित एल्डरमैन का निगम सभागार में शपथ ग्रहण संपन्न
चिरमिरी । नगर पालिक निगम चिरमिरी के सभागार में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कलेक्टर कोरिया एस एन राठौर के द्वारा नामांकित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ विनय जायसवाल , महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा एमआईसी सोहन खटीक, संदीप सोनवानी, रज्जाक खान , हेमलता मुखर्जी, फिरोजा बेगम के साथ कोरिया कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नज़ीर अजहर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष कश्यप,रामवतार अलगामकर, प्रकाश तिवारी , शंकर राव मौजूद रहे ।
कार्यक्रम अपने निर्धारित समय के विलंभ से चालू की गई जहाँ मनोनीत पार्षद शहाबुद्दीन, बलदेव दास, राजेन्द्र बेदी, शैल कुमारी, निर्मला कुमारी, शिव राम प्रधान , दिनेश यादव एवं उमा शंकर अलगामकर ने बारी बारी अपना शपथ ग्रहण किया ।
शपथ के बाद महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल ने सभी नामांकित पार्षदों को पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी अंत मे विधायक जायसवाल ने सभागार में संबोधित करते हुए सभी नामांकित पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए पूरे चिरमिरी के विकास करने की सलाह भी दिया गया । जिला कोरिया से राजेश उपाध्याय की रिपोर्ट।