मोहन पटेल
बेमेतरा
प्रार्थीया के द्वारा ,थाना बेमेतरा में अपने पति के साथ आ कर कराई रिपोर्ट दर्ज, देवर तोप सिंह साहू , ग्राम- ढारा, जो रिश्ते मे देवर है जो कई दिनों से बुरी नीयत से मजाक मजाक में बहुत से असलील बातें करता था,जब प्रार्थिय घर पर अकेली थी तब आरोपी देवर तोप सिंह द्वारा बुरी नीयत से हाथ को पकड़ा और गलत हरकत करने की कोशिश करने लगा , किसी तरह से आरोपी के चंगुल से बचकर भाग नकली और अपने पति को पूरी घटना की जानकारी दी,तब पति-पत्नी (प्रार्थीया) द्वारा घटना की जानकारी लिखित में अपने पति के समक्ष महिला सेल की उपस्थिति में ,थाना बेमेतरा में अपराध दर्ज कराई ,
जिस पर. एसपी के निर्देशन पर तत्काल, आरोपी तोप सिंह साहू को पकड़ने मुखबिर लगाकर खोजबीन पतासाजी कर पकड़ा और गिरफ्तार कर विधिवत न्यायालय में पेश किया बाद रिमांड में जेल भेजा गया।