शांतिराईस मिल कण्डरका, बेमेतरा एवं कृष्णा राईसमिल बसना जिला महासमुंद से योजनाबद्ध तरीके से 02 ट्रक चावल कीमती लगभग 1200000/- रूपये ठगी करने वाला आरोपी ट्रक सहित महाराष्ट्र से हुआ गिरफ्तार…

मोहन पटेल बेमेतरा

शांतिराईस मिल कण्डरका, बेमेतरा एवं कृष्णा राईसमिल बसना जिला महासमुंद से योजनाबद्ध तरीके से 02 ट्रक चावल कीमती लगभग 1200000/- रूपये ठगी करने वाला आरोपीगण ट्रक सहित महाराष्ट्र से हुआ गिरफ्तार…

को 23 अगस्त को शांति राईस मिल के मालिक उदयराज सिंघानिया निवासी टाटीबंध रायपुर चौकी कण्डरका बेमेतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया , ओमसाई फ्रेट कैरियर के संचालक परमजी चैबे एवं ट्रक वाहन क्रमांक-एमपी 09 एचजी 6114 का चालक अभिजीत पाण्डे द्वारा 506 बोरी आई.आर. 64 कुल 253 क्वीटंल कीमती 588225.00/- पांच लाख अठ्यासी हजार दो सौ पचपन रूपये को लोड कर गनतब्य स्थान न पहुंचाकर कपटपूर्वक बेईमानी से धोखाधड़ी किया गया है, जिसकी रिपोर्ट पर चौकी कण्डरका थाना बेरला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया…
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए
एसपी के निर्देश में
पटेल अधिकारी बेरला द्वारा चौकी प्रभारी कण्डरका एवं सायबर सेल की टीम ने आरोपी का पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देषित किया गया,
विवेचना के दौरान घटना मंे प्रयुक्त ट्रक वाहन क्रमांक-एमपी 09 एचजी 6114 के मालिक से सम्पर्क किया गया, जिस पर वाहन मालिक ने बताया कि घटना दिनांक को उसकी ट्रक इन्दौर में ही था छत्तीसगढ़ नहीं गया था तथा कुछ दिन पूर्व महाराष्ट्र से उसकी गाड़ी का कागजात चोरी हो जाना बताया, आरोपियों द्वारा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घटना को अंजाम दिया गया था, आरोपियों द्वारा ट्रान्पोटर एवं मिलर को जिस नंबर से फोन किया था, उसका काॅल डेटा रिकार्ड का एनालिसिस किया गया, आरोपियों द्वारा उक्त मोबाईल नंबर का उपयोग सिर्फ घटना कारित करने के लिए किया गया था, घटना के पहले एवं घटना के बाद काॅल नहीं था,
विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त घटना की तरह ही दिनांक-21.09.2020 को बसना जिला महासमुंद के कृष्णा राईमिल से एक ट्रक चावल धोखाधड़ी किया गया है, टीम द्वारा उक्त घटना के संबंध में बारीकी से जानकारी इकट्ठा किया गया, जिस पर ज्ञात हुआ कि बसना की केश में महाराष्ट्र पासिंग का फर्जी ट्रक नंबर उपयोग किया गया है,
दोनो घटना का तरीका वारदात एक समान होने से चौकी कण्डरका थाना बेरला पुलिस द्वारा सायबर सेल बेमेतरा की मदद से प्रकरण में 03 आरोपी 01. नंदकुषोर उर्फ नंदू ठाकरे पिता सुखचंद ठाकरे उम्र 30 साल सा. नागपुर महाराष्ट्र 02. गुमान मरकाम पिता परदेषी राम उम्र 32 साल साकिन एलबी नगर राजनांदगांव 03. अलकेष उईके पिता वारूल उईके उम्र 24 साल साकिन बैतूल म.प्र. को गोंदिया महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है, अरोपियों द्वारा शांतिराईस मिल कण्डरका, बेमेतरा एवं कृष्णा राईसमिल बसना जिला महासमुंद से योजनाबद्ध तरीके 01-01 ट्रक चावल ठगी करना स्वीकार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 134 कट्टा चावल कीमती लगभग 154000/- एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक क्रमांक-एमएच 49, 5608 कीमती 1500000/- जुमला 1654000.00 रूपयेे एवं घटना में प्रयुक्त 02 फर्जी नंबर प्लेट को जप्त किया गया है,
उक्त कार्यवाही में सउनि डी.एल. सोना चौकी प्रभारी कण्डरका, प्र.आर. दिनेष मंडावी, आर. निरंजन वैष्णव,आर. संजय पाटिल चौकी कडरका प्र.आर. मोहित चेलक, आर. लोकेष सिंह एवं आर विक्रम सिंह सायबर सेल बेमेतरा का सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *