रायपुर 26 फरवरी 2021/रायपुर जिले के लाईवलीहुड कॉलेज, जोरा और लाईवलीहुड कॉलेज खम्हारडीह शंकर नगर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न अल्प अवधि के प्रशिक्षण कोर्स के लिए रायपुर जिले के युवाओं से आवेदन आंमत्रित किए गये हैं। जिले के 18 से 45 वर्ष के युवा इसके माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि इसके तहत डोमेस्टिक डॉटा एण्ट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, रिटेल सेल्स एसोसियेट कोर्स के प्रशिक्षण की अवधि 400 घण्टे हैं। इसके लिए योग्यता-10 वीं पास है। इसी तरह सेविंग मशीन ऑपरेटर एवं सेल्फ इम्लॉयड टेलर की न्यूनतम योग्यता 5वीं पास है। मशरूम ग्रोवर कोर्स की अवधि 200 घण्टे है और योग्यता 8 वीं पास है। प्रशिक्षण के संबंध में अधिक जानकारी के लिए फोन नं. 9109321845, 9399791163, 7000720097, 9713079953, 9893961694 या कार्यालय के फोन नम्बर-0771-24430660771 या 2281881 में संपर्क किया जा सकता हैं।
क्रमांक/02-57/पंकज
Related posts:
जमीन विवाद को लेकर भाई ने ही भाई को कर दिया लहूलुहान,,,, घायल भाई अम्बिकापुर रैफर,,,बलरामपुर जिले के...
वेंटीलेटर पर आ चुकी है जनविरोधी भूपेश सरकार, लोग अपने हक़ की लड़ाई लड़ने सड़क पर उतरे- गणेश शंकर मिश...
रोजगार सहायक का कारनामा परिवार के 7 सदस्यों के नाम से फर्जी मस्टर रोल भरकर डकारे शासन के लाख रुपये,व...