गरियाबंद 26 फरवरी 2021/छत्तीसगढ़ के प्रयाग के नाम से प्रसिद्ध राजिम में माघी पुन्नी मेला 27 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च महाशिवरात्रि तक चलेगा। त्रिवेणी संगम स्नान के लिए 27 फरवरी माघ पूर्णिमा, 6 मार्च जानकी जयंती और 11 मार्च महाशिवरात्रि को विशेष पर्व रहेगा। मेले का शुभारंभ 27 फरवरी को शाम 5 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे। शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। इस
उल्लेखनीय है कि महानदी के तट पर स्थित राजिम छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीर्थ है। इसे छत्तीसगढ़ का ’प्रयाग’ भी कहते हैं। यहाँ के प्रसिद्ध राजीव लोचन मंदिर में भगवान विष्णु प्रतिष्ठित हैं। प्रतिवर्ष यहाँ पर माघ पूर्णिमा से लेकर शिवरात्रि तक एक विशाल मेला लगता है। यहाँ पर महानदी, पैरी नदी तथा सोंढुर नदी का संगम होने के कारण यह स्थान छत्तीसगढ़ का त्रिवेणी संगम कहलाता है। माघी पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले इस मेले में श्री राजीवलोचन मंदिर, श्री कुलेश्वर महादेव, श्री महाप्रभु वल्लभाचार्य जी प्राकट्य स्थल चम्पारण, प्राचीन देवालयों के दर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का श्रद्धालु प्रतिदिन आनंद ले सकते हैं। प्रथम दिन प्रातः 4 बजे से विशेषपर्व स्नान से मेला का आगाज़ होगा ।
प्रभारी मंत्री ने लिया जायजा
तैयारी से सन्तुष्ट दिखे
प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज शाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राजिम मेला की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसे सुरक्षा, पेयजल, बायो शौचालय और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि संभावित कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरती जाएगी। साथ ही लोगों से अपील भी की जाएगी कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मेला का आनन्द लें । मंत्री श्री साहू लगातार दौरा कर राजिम मेला तैयारी की स्वयं समीक्षा कर रहे हैं । इस दौरान मुख्य मंच, सड़क , पुलिस कंट्रोल रूम, महानदी आरती स्थल, कुंड, कुलेश्वर मंदिर और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति के सचिव श्री पी अंबलगन, कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक श्री भोज राम पटेल एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
मेले के पहले दिन आरु साहू और उर्वशी साहू द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति
मुख्य मंच में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । शाम 5:00 से 7:00 बजे बाल कलाकार आरू साहू अपनी प्रस्तुति देंगे। वही शाम 7:00 से रात्रि 10:00 तक मया के संदेश लोक कला मंच के उर्वशी साहू द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी । प्रतिदिन दो सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।