दिनाक -12.04.2021
प्रतिभा सोनकर
जिला – बालोद
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना” की शुरूआत 2016 में स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन” के नारे के साथ की गई ।इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को निशुल्क एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराया गया है । छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भी गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगो को निशुल्क एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराया गया है । इस योजना को ताक में रखकर बालोद जिले के डौण्डी लोहारा विकासखंड के अंतर्गत ॐ साई एच पी गैस एजेंसी और देवरी बंगला एच पी गैस एजेंसी के द्वारा गैस रिपेरिंग के नाम से कार्ड बनाया जा रहा है जिसके लिए हितग्राहियो से 50/- वसूले जा रहे है। साथ ही गैस रिपेयरिंग के नाम से 500/- से 750/- रूपये ग्रमीणों से लिए जा रहे है ।
डौण्डी लोहारा विकासखंड के ॐ साई एच पी गैस एजेंसी और देवरी बंगला एच पी गैस एजेंसी के संचालकों के द्वारा जिले से बाहर से कुछ लड़कों के माध्यम से गैस कार्ड एवम रिपेरिंग के नाम पर गावँ के भोली भाली जनता को लूटा जा रहा है। ग्रामीणों के घर घर जाकर नया कार्ड बनाने हेतु 50/- लिया गया है तथा गैस टंकी का रेगुलेटर ख़राब होने एवं चूल्हे का पाइप ख़राब होना बताकर दुर्घटना एवं जानमाल का भय दिखाकर जबर्दस्ती रेगुलेटर बदलने एवं चूल्हे का पाइप बदलने के नाम पर मनमाने ढंग से राशि की वसूली की जा रही है ।
इस सम्बन्ध में जिला खाद्य अधिकारी का कहना है कि इस योजना के तहत शासन के तरफ से गैस चूल्हा के रिपेयरिंग के सम्बन्ध में किसी भी गैस एजेंसी को अधिकृत नहीं किया गया है और ना ही शासन का कोई आदेश है।