गोविंद साहू
धमतरी के कुरूद ब्लाक के आने वाले बगदेही गाव में एक प्रधानपाठक पूरे गाव में भारी पड़ रहा है पूरा गांव 5 से 6 बार झुंड में जाकर शिक्षक की शिकायत और कार्रवाई की मांग कर चुका है लेकिन आज तक आश्वासन से ज्यादा आगे बात नही बढ़ी …एक बार फिर बगदेही गांववालो ने जिला प्रशासन से शिक्षक के खिलाफ शिकायत की माँग दोहराई है…दरअसल यह शिक्षक शासकीय स्कूल का प्रधान पाठक लोकेश्वर ध्रुव शराब पीने के आदि है स्कूल नही आते है और विभिन्न मद के पैसों में हेराफेरी की भी इनके ऊपर शिकायत है जिससे त्रस्त ग्रामीण प्रधानपाठक को हटाने की माँग कर रहे है फिलहाल इस मामले में धमतरी क्लेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है…