ब्रेकिंग बीजापुर
बीजापुर जिले के पिडिया के जंगलो में मुठभेड़,आइईडी ब्लास्ट में तीन जवान घायल
दंतेवाड़ा से निकली थी डीआरजी जवानों की टीम,अब भी जारी है मुठभेड़
घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से ले जाया गया रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर
मुठभेड़ के बाद IED विस्फोट में 3 जवान घायल। घायल जवान को उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर अस्पताल। दंतेवाड़ा और बीजापुर के जवान निकले थे संयुक्त आपरेशन पर। DRG और STF के जवानों की संयुक्त पार्टी का चल रहा आपरेशन। गंगालूर थानाक्षेत्र के पीडिया के जंगलों की घटना। IG पी. सुन्दराज ने की घटना की पुष्टि