आरंग के क्षेत्र क्रमांक 10 के जनपद सदस्य पिंटू कुर्रे ने खास बातचीत में कहा कि जब से छत्तीसगढ़ राज्य बना है तब से पहली बार आरंग की तरफ किसी ने ध्यान दिया है पिछले कार्य काल को भी सब ने देखा है मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा हूं लेकिन यह सत्य है। और आप यहां की जनता से पूछ सकते हैं कि छत्तीसगढ़ के मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया का जो यहां के क्षेत्रीय विधायक हैं उनके मार्गदर्शन में आरंग की सभी पंचायतों में बहुत अच्छा काम हो रहा है पंचायत को सदर करने की परिकल्पना जो कांग्रेस की है उसे पूर्णरूपेण आरंग में किया जा रहा है और आरंग जनपद या यह कहें कि आरंग विधानसभा में बहुत बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है।