भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पीएम मोदी के नाम सौंपा ज्ञापन,,,पत्रकारों के खिलाफ बंद हो झूठी शिकायत – नितिन चौबे

रायपुर। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को मजदूर दिवस के अवसर पर देश भर में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर रायपुर एडीएम एन आर साहू को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे ने बताया कि देश भर के पत्रकारों को इन दिनों रिपोटिंग के दौरान बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार सहित अन्य घटनाएं हो रही है। इसे देखते हुए देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया गया है कि पत्रकारों के हितों को देखते हुए जल्द से जल्द भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की मांग पूरी की जाए, ताकि देश भर के पत्रकारों को इन कठिनाईयों से निजात मिल सके। नितिन चौबे ने कहाकि छत्तीसगढ़ सहित देश भर में पत्रकारों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध है और झूठी शिकायत भी दर्ज है। इसके चलते लंबे समय से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग उठ रही है। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू करने से समाचार पत्रों को काफी भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। श्री चौबे ने समाचार पत्रों से जीएसटी वापस लेने की भी मांग पीएम मोदी से की है। आज पीएम नरेन्द्र मोदी के नाम पर रायपुर एडीएम को ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे, महासचिव मनीष वोरा, उपाध्यक्ष सुखनंदन बंजारे, कोषाध्यक्ष गंगेश दिव्वेदी, सचिव विश्वनाथ साहू, पवन सिंह ठाकुर, श्रवण यदू, निधी प्रसाद , अजय श्रीवास्तव , मोहम्मद हसन, संतोष महानंद सहित संघ के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *