🕉️जय गजानन माताजी की 🕉️
बहुत ही हर्ष होता है हृदय में अपार प्रसन्नता होती है जब की हुई मेहनत का परिणाम उत्तम ( सफल ) होता है ।
समस्त समिति के अथक प्रयास से बहुत शानदार कार्यक्रम रहा ।
परम आदरणीय , बंदनीय , दिव्य आत्मा , गोवा वीराग्ना , स्वतंत्रता सेनानी , प्रथम महिला सांसद , जुझौतीखंड की आन वान और शान समाज के लिए आदर्श मात्रशक्ति स्वः श्रीमति सहोद्रा बाई राय जी जन्मदिन ( शौर्य दिवस )
के अवसर पर
सांसद राजबहादुर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर तिलक लगाकर कार्यक्रम की शुभारंभ किया उनहोंने अपने उद्बोधन में कहा सहोद्रा बाई राय हम सभी के लिए एक आदर्श है , हमारे लिए एक प्रेरणा श्रोत है देश के लिए समर्पित रही उनका सम्पूर्ण जीवन संघर्षमय रहा । वो 5 बार सांसद रही ऐसी दिव्य आत्मा को नमन ।
माननीय शैलेन्द्र जैन सागर विधायक जी ने अपने उद्बोधन में कहा सहोद्रा बाई राय ने गोवा को पुर्तगालियों से आजाद कराने के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए हुए तीन गोलियां खाने के बावजूद भी तिरंगा फहराया
तिरंगा की शान को आँच नहीं आने दी । पूरी दासता सुनाई । प्रेम से उन्हें मौसी के नाम से जानते थे । सहोद्रा बाई राय जी की अष्ट धातु की प्रतिमा पाॅलीटेक्निक काॅलेज में लगाने एवं 5 लाख रुपया सामूदायक भवन हेतु घोषणा की ।
माननीय धरमू राय भू पू विधायक खुरई जी ने समाज को संगठित एवं शिक्षित होने का संदेश दिया ।
समाज शिक्षित होगी संगठित होगी तभी समाज का विकास होगा ।
माननीय आर पी ठाकुर भू पू न्यायाधीश , भू पू राष्ट्रीय अध्यक्ष , मंच की अध्यक्षता करते हुए अपने उद्बोधन में शिक्षा पर विशेष जोर दिया । समाज को संगठित होने पर बल दिया । हमारी समाज छोटी सी है कम मात्रा में है ।
मंच पर बिराजमान माननीय गोकुल राय जी , बीना से माननीय मनोहर राय जी रिटायर गार्ड साहब जी , माननीय राममनोहर राय जी , माननीय भाई अवधेश जी एवं बरिष्ठ समाज सेवी जी
प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को स्मृति चिन्ह , प्रशस्ति पत्र माननीय बीना विधायक महेश राय जी के करकमलों से प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
समस्त चारों जोड़ों को भी अपना शुभ आशीष एवं मंगल कामनाएं प्रदान की ।
माननीय सांसद जी राजबहादुर सिंह जी का सम्मान सहोद्रा बाई राय का स्मृति चिन्ह साल श्रीफल किया । माननीय शैलेन्द्र जैन , माननीय महेश राय बीना विधायक , माननीय धरमू राय भू पू विधायक खुरई , माननीय मनोहर राय जी रिटायर गार्ड जी , माननीय राममनोहर राय जी , भाई अवधेश जी सभी का स्मृति चिन्ह साल श्रीफल से किया ।
मंच की अध्यक्षता समापन के साथ माननीय भू पू जज साहब जी सम्मान स्मृति चिन्ह साल श्रीफल किया गया । तत्पश्चात जोड़ो की शादियों का कार्यक्रम हुआ । शाम 7बजे विदाई