रायपुर …छत्तीसगढ़ी फिल्म ससुराल से अभिनय यात्रा प्रारम्भ करने वाले बिलासपुर निवासी सुपर विलेन ने अपनी पहली फिल्म में दर्शको की वाही वाही बटोरने के साथ साथ दर्शको के दिलो में अपनी एक अलग जगह बनाई !फिर चल पड़ा एक अभिनय का करवा लगभग अब तक छत्तीसगढ़ी के साथ ओड़िया और हाल में ही निर्माणधीन भोजपुरी के संग लगभग १६ फिल्मो में अपने अभिनय का जौहर दिखाया …
अजय ने बताया की भोजपुरी के सुपर स्टार सिंगर एक्टर पवन सिंह की अनाम फिल्म में शूटिंग नेपाल के हसीनवादीओ में पिछले १५.दिनों से अलग अलग लोकेशन में कर रहे है ..
अजय बताते है की पवन सिंह जी के साथ काम करने का एक अलग और सुखद अनुभव रहा है उनसे बहुत कुछ सिखने को मिला.रहा है !