रायपुर श्रीराम मोशन पिक्चर्स जांजगीर-चांपा निवासी- निर्माता निर्देशक ज्ञानेश तिवारी की फिल्म “शहरवली तोला बनाहंव में घरवाली आगामी 15 जुलाई को रायपुर के प्रभात सिनेमा और जांजगीर-चांपा कोरबा व रायगढ़ सहित प्रदेश के सिनेमाघर में भव्य प्रदर्शन हेतु तैयार है
-निर्देशक ज्ञानेश तिवारी की यह तीसरी फिल्म है! पूर्व में फिल्म का संगीत पक्छ अवं गाने दर्शको के दवारा काफी पसंद किये जा रहे है !
फिल्म में मुख्य भूमिका में हीरो शशिराज योगेश नायिका आस्था दयाल,
दूसरे हीरो ब्रिजेश कमल, मनीषा वर्मा, सरला सेन, उपासना वैष्णव, बोचकू, उर्वशी साहू, पूजा देवांगन ने अपने अपने किरदार को बखूबी से निभाया है।
फिल्म में सभी गाने करणप्रिय है अवं फिल्म में कॉमेडी छत्तीसगढ़ी दर्शको के
अनुरूप मनोरंजन को देखते हुवे राखी गई है फिल्म की मेकिंग पोस्टर इतने बेहतरीन है की फिल्म को दर्शक एक बार जरूर देखना चाहेगे ……
यह फिल्म सुन्दर गानों और कॉमेडी से भरपूर है। यह फिल्म दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रख कर बनाया गया है दर्शक इसे पसंद करेगे !!!