गुड्डू यादव@ मुंगेली छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 की शुरुआत की गई है सर्वेक्षण का कार्य पूरे प्रदेश में एक अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक चलेगा इसके तहत सर्वेक्षण दल राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वे का कार्य कर रहे हैं उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली संजीत बनर्जी ने मुंगेली के आमजनता से सर्वेक्षण में पूर्ण सहभागिता की अपील की है हम सभी यदि मिलकर इस कार्य में सहभागी बने तो मुंगेली में इस सर्वेक्षण कार्य को निर्धारित समय सीमा से पूर्व ही पूर्ण किया जा सकता है
संजीत बनर्जी ने बताया कि शासन की ओर से इस कार्य के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को नोडल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है सर्वेक्षण का उद्देश्य विगत वर्षों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन के जीवन स्तर पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन कर प्राप्त डाटा का भविष्य में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और नई योजनाओं के निर्माण के लिये उपयोग किया जाना है सर्वेक्षण से विभिन्न योजनाओं से वंचित हितग्राही भी अब नवीन सूची में शामिल हो पाएंगे और उन्हें पात्रता के अनुसार शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सर्वे कार्य के लिए एक प्रगणक दल का गठन किया गया है, जिसमें एक पुरुष एवं एक महिला सदस्य को शामिल किया गया है ऐसे ग्राम पंचायत जहां परिवारों की संख्या अधिक है वहां एक से अधिक प्रगणक दल सर्वेक्षण कार्य के लिए नियुक्त किए गए हैं प्रगणक दलों के कार्यो की मॉनिटरिंग एवं उनको जरूरी सहयोग के लिए सुपरवाइजर भी नियुक्त किए गए हैं
छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 ,,,उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली संजीत बनर्जी ने मुंगेली के आमजनता से सर्वेक्षण में पूर्ण सहभागिता की अपील की,,,
Nrda की बेरुखी से नवा रायपुर का गांव खण्डवा अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए तरस रहा है - सरपंच खंडवा
सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित
गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी की छात्रा हुई लापता कल राष्ट्रपति के हाथों गोल्डमेडल से नवाजा जाना था परिजनो...