हुक्का बार के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का अभियान बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर की गई कार्यवाही

हुक्का बार के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का अभियान

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर की गई कार्यवाही

राज्य शासन के पारित निर्णय के पालन पर की गई कार्यवाही

शहर के सभी थानेदारों की अलग-अलग टीम के द्वारा दी गई आकस्मिक दबिश

पूर्व में हुक्का बार संचालित कर चुके संचालकों को दी गई हिदायत

विगत दिनों राज्य शासन द्वारा पाया गया कि युवाओं के द्वारा लगातार नशे के रूप मे हुक्का बार के सेवन किए जा रहे हैं और इस हुक्का के माध्यम से और भी अन्य नशे का सेवन किया जा रहा है ।इसी संबंध में राज्य शासन द्वारा प्रदेश भर में चल रहे हुक्का बार के संबंध में एक निर्णय पारित किया जिसमें प्रदेश के सभी हुक्का बारो को अवैध मानकर उसे बंद करने का निर्णय पारित किया। राज्य शासन द्वारा पारित किए गए इस निर्णय के पद हेतु बिलासपुर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री ओपी शर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए बिलासपुर पुलिस कप्तान से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर बिलासपुर पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री ओपी शर्मा द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारियों की बैठक आहूत कर उन्हें पूर्व में हुक्का बार संचालित कर चुके संचालकों की सूची देकर आकस्मिक दबिश देने हेतु रवाना किया गया ।शहर के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अलग टीम के माध्यम से शहर के 20 से अधिक स्थानों पर एवं बार संचालकों के बार में जाकर आकाश में दबिश दी गई एवं सभी थाना प्रभारी द्वारा हुक्का के संबंध में राज्य शासन द्वारा पारित निर्णय से लोगों को अवगत कराया गया एवं उसका कड़ाई से पालन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया बिलासपुर पुलिस का नशे की विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *