सरगुजा की राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी पंचतत्व में विलिन
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार में मंत्रीमण्डल के सदस्यों सहित उमड़ा जनसैलाब
रायपुर, 13 फरवरी 2020/ सरगुजा स्टेट की राजमाता और अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंह देव का अंतिम संस्कार आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ रानी तालाब अंबिकापुर में किया गया। श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंह देव छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव की माता है। उनका निधन 10 फरवरी सोमवार को गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में हुआ था। राजमाता का पार्थिव शरीर 12 फरवरी मंगलवार को सुबह विशेष विमान से अंबिकापुर लाया गया था और अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।
सरगुजा के राजमाता की अंतिम संस्कार में छत्तीसगढ़ मंत्रीमण्डल के सदस्य, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों सहित जन सैलाब उमड़ पड़ा था। अंतिम संस्कार में प्रदेश के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कृषि मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे, खा़द्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, राज्य सभा सांसद एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री खेलसाय सिंह, श्री धनेन्द्र साहू, श्री मोहन मरकाम, श्री विकास उपाध्याय, श्री बृहस्पत सिंह, श्री शैलेष पाण्डेय, श्री रामविचार नेताम, श्री चिंतामणि महाराज, श्री गुलाब कमरो, श्री पारस नाथ राजवाड़े, डॉ. प्रीतम राम, श्री यू.डी. मिंज, श्री विनय जायसवाल, सुश्री रश्मि सिंह, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव श्री टामन सिंह सोनवानी, सरगुजा संभाग के कमिश्नर श्री इमिल लकड़ा, पुलिस महानिरीक्षक श्री रतनलाल डांगी, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, आयुक्त जनसंपर्क श्री तारण प्रकाश सिन्हा सहित हजारों की संख्या में लोगों ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया और राजमाता को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।