गुड्डू यादव मुंगेली बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिरे दोनों घायलों को संजीवनी 108 की त्वरित मदद से पहुंचाया गया हॉस्पिटल
मुंगेली जिले के ग्राम देवरी में शुक्रवार को बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर गए । इस हादसे में दोनों युवकों को चोट आई है
सूचना मिलने पर संजीवनी 108 मुंगेली की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुए उन्हें जिला अस्पताल लेकर आई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बईहाकापा निवासी 24 वर्षीय यशवंत भारद्वाज और 25 वर्षीय हरिप्रकाश बईहाकापा से मुंगेली जा रहे थे। इसी दौरान अचानक गाड़ी की रफ्तार बढ़ने के कारण बाइक सवार युवक गिर गए । हादसे में जहां हरिप्रकाश और यशवंत को चोट आई है।
सूचना मिलते ही पायलट मुकेश साहू और ईएमटी सूर्यप्रताप सिंह ठाकुर तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल मुंगेली लेकर आए।खबर लिखे जाने तक घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और वर्तमान में स्थिति सामान्य है
बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिरे दोनों घायलों को संजीवनी 108 की त्वरित मदद से पहुंचाया गया हॉस्पिटल,,,,
प्रमुख सचिव और pccf राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: तीन फर्निचर मार्ट हु...
कुरूद से छठवीं बार चुनाव मैदान में है अजय,सर्वाधिक 4 बार विधायक बने हैं अजय , 15 चुनावों में 8 बार ज...
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की लहर चल रही है,बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव लड़ने से कर रहें हैं परहेज:-सुशील ...