गुड्डू यादव मुंगेली बेहोश अवस्था में खेत में पड़ी महिला को 108 टीम ने प्राथमिक उपचार कर पहुँचाया हॉस्पिटल लोरमी ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम बांधा में 108 संजीवनी की टीम ने खेत में बेहोशी की अवस्था में पड़ी मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को उपचार करते हुए हॉस्पिटल पहुँचाया।
मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम अघनिया बाई उम्र 65 वर्ष है। वो लोरमी ब्लॉक के ही पत्थरपाल की निवासी है। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है। घर से बिना किसी को सूचना दिए निकल गयी थी। शुक्रवार को बांधा गांव के कोटवार ने इसकी सूचना पुलिस और 108 को दी। सूचना मिलते ही 108 की टीम गांव पहुँचीं और बेहोश अवस्था में खेत में पड़ी महिला को स्ट्रेचर के सहारे ईएमटी दिलेश कुमार यादव और पायलट उमा शंकर साहू एम्बुलेंस तक लेकर आएं। महिला की स्थिति गंभीर होने पर ईएमटी दिलेश यादव ने ईआरसीपी के माध्यम से संपर्क साधते हुए डॉ संजय सिन्हा को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। इसके पश्चात महिला का उपचार करते हुए उन्हें जिला अस्पताल मुंगेली में भर्ती कराया गया।
बेहोश अवस्था में खेत में पड़ी महिला को 108 टीम ने प्राथमिक उपचार कर पहुँचाया हॉस्पिटल,,,,,
धुर- नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कोरोना को लेकर सजग है सरपंच विमला धुव प्रत्येक वार्डो में बांटी मास...
भाजपा ने जारी किया आरोप पत्र ,,,, भूपेश के पास बताने को कुछ नहीं : डॉ रमन सिंह,,,,पूर्व मुख्यमंत्री...
धान खरीदी को लेकर किसान परेशान हुए जा रहे हैं …पूरा मामला बेमेतरा की डूडा सेवा सहकारी समिति का है जह...