अक्षय कुमार के सफलता पर क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू व पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भी दी बधाई,,,,,

अक्षय कुमार ने फस्ट डिवीजन पर आई आर डी ए (IRDA) का परीक्षा पास कर क्षेत्र में अपने तथा अपने माता पिता के साथ- साथ रायपुर ब्रांच के लिये भी जीवन बीमा सेक्टर में अनुकरणीय रहा – – दास जी मुख्य एजेंसी पार्टनर*

रायपुर/ जीवन बीमा सेक्टर भारत सरकार का उपक्रम हैं , भारत सरकार चाहती हैं कि भारत के अंदर हर घर मे – हर सदस्य का जीवन बीमा , हेल्थ बीमा , दुर्घटना बीमा होना चाहिये , इसलिये भारत सरकार ने जीवन बीमा सेक्टर को संचालन के लिये बीमा विनियामक एवँ विकास प्राधिकरण का गठन किया है जिसे हम शार्ट कट में आई आर डी ए IRDA कहते है। रायपुर ब्रांच के लिये बहुत ही गौरव की बात हैं की 24 मार्च को IRDA द्वारा लिये गये परीक्षा में बलौदाबाजार जिला के पलारी ब्लाक से ग्राम जुनवानी ( गितपुरी) निवासी अक्षय कुमार भटपहरी ने पहले प्रयास में ही ही फस्ट डिवीजन में पास होकर उन्हें अपने क्षेत्र में अपना नाम ही नही जगाया परंतु उन्होंने अपने माता- पिता का भी नाम रोशन किया , जिसके लिये रायपुर शाखा कार्यालय से संभाग हेड अभय कुमार सिंह एवँ ट्रेनर नीतू अग्रवाल , सीनियर मैनेजर आनंद जैन , दास जीवन बीमा सेवा केंद्र के संचालक एवँ एजेंसी पार्टनर श्री दास जी ने उनके ऐतिहासिक सफलता पर बधाई दी हैं , IRDA के परीक्षा पास कर हमारे मुख्यजीवन बीमा सलाहकार के उपाधि प्राप्त करने वाले मिस्टर अक्षय कुमार भतपहरी जी 7987744017 को आप भी अपना बधाई देकर उनका मनोबल जरूर बढ़ाये। दास जीवन बीमा सेवा केंद्र के संचालक श्री दास जी साहू ने अक्षय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं। और उनके सफलता पर कसडोल के लोकप्रिय विधायक एवँ संसदीय सचिव शकुंतला साहू , पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी , किसान कांग्रेस के अध्यक्ष व मुख्यजीवन बीमा सलाहकार पवन बघेल , सरपंच राजिजरौद व मुख्यजीवन बीमा सलाहकार खोमिन सेवक राम साहू , पंच व मुख्यजीवन बीमा सलाहकार अनिता वर्मा , मुख्यजीवन बीमा सलाहकार सब्बीर अहमद , मुख्यजीवन बीमा सलाहकार गौकरण प्रसाद निमर्लकर , मुख्यजीवन बीमा सलाहकार रजनी साहू कोल्दा , यत्येन्द्र यादव मुख्यजीवन बीमा सलाहकार चरौदा भिलाई , मुख्यजीवन जीवन बीमा सलाहकार आकाश तिलक राम साहू बिलासपुर , मुख्यजीवन बीमा सलाहकार चित कुमार यादव , मुख्यजीवन बीमा सलाहकार मंजू गोविंद तिल्दा , मुख्यजीवन बीमा सलाहकार भावेंद्र गोविंद साहू नेवरा तिल्दा , मुख्यजीवन बीमा सलाहकार दिव्या राजेश सोनकर रवेली , मुख्यजीवन बीमा सलाहकार राजेश्वरी हेमन्त साहू धमतरी , मुख्यजीवन बीमा सलाहकार टार्जन – झड़ी राम साहू बरौदा – माना ने बधाई एवँ शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *