प्राथमिक शाला के बच्चे पढेंगें स्मार्ट क्लास में, ग्रामीणो मे हर्ष ,शिक्षको द्वारा राशि एकत्र कर किया बच्चो के लिये स्मार्ट क्लास का शुभारंभ

प्राथमिक शाला के बच्चे पढेंगें स्मार्ट क्लास में, ग्रामीणो मे हर्ष

शिक्षको द्वारा राशि एकत्र कर किया बच्चो के लिये स्मार्ट क्लास का शुभारंभ

मैनपुर:- तहसील मुख्यालय मैनपुर से 28 किमी दूर प्राथमिक शाला शुक्लाभाठा संकुल शोभा में मंगलवार को बच्चो के शैक्षिक स्तर में सुधार करने हेतु शिक्षकों द्वारा राशि एकत्र कर बच्चो के लिये स्मार्ट क्लास की शुरूआत किया गया जिसके तहत बच्चो को अध्यापन कार्य मे सरलता आयेगी। शोभा संकुल समन्वयक ने सभी को स्मार्ट क्लास की उपयोगिता को समझाया और शाला प्रबंधन समिति का आवश्यक बैठक लिया। इस दौरान शाला प्रबंधन समिति सुकदेव, श्री राम, विक्रम बृजलाल, थानू, भानूराम, सीताराम, उमेश, रामू, चैतराम, भगवान सिंह, सोहन, शिक्षक रामरतन नेताम, संतोष कुमार तारक उपस्थित रहे। वहीं बच्चो के लिये इस स्मार्ट क्लास शुरू करने के लिये संकुल शोभा के शिक्षक युसुफ मेमन, गोविंद नवरत्न, नरेंद्र पटेल, अविनाश राजपूत, संतोष धु्रव, रोहेंद्र पटेल, भूपेंद्र देवांगन, धनेश्वरी, डी के वर्मा, आशा दिवान, सविता राय, खिलावन पटेल, चुन्नी नेगी, नीतू पहरी, यमुना प्रसाद जोशी, अमोल दास, लोभान देवदास, सालिक नागेश, डोमार पटेल, श्रवण देवान, महेंद्र यादव, लक्ष्मी नारायण साहू, सूरज पात्र, पेशवर यादव, आसिफ मेमन, लक्ष्मी नाथ नागेश, धनसिंग नेगी ने बढ़ाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *