धमतरी 29 मार्च 2023/ कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज दिव्यांग दम्पत्तियों के सामाजिक पुनर्वास के लिए विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत मगरलोड के ग्राम चारभाठा निवासी दिव्यांग दम्पत्ति श्रीमती भारती और श्री विजय कुमार वर्मा को 50 हजार रूपये का चेक प्रदाय किया। ज्ञात हो कि श्रीमती भारती वर्मा 90 प्रतिशत मूकबधिर दिव्यांग है। उप संचालक समाज कल्याण विभाग ने बताया कि दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दिव्यांग दम्पत्तियों के सामाजिक पुनर्वास और प्रोत्साहन के लिए आर्थिक सहायता प्रदाय किया जाता है। यदि दम्पत्ति में पति एवं पत्नी दोनों दिव्यांग होने पर एक लाख रूपये और दम्पत्ति में से कोई एक दिव्यांग होने पर 50 हजार रूपये की राशि प्रदाय की जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए दिव्यांग दम्पत्ति निर्धारित आवेदन प्रारूप में कलेक्टोरेट के कमरा नंबर 18 स्थित कार्यालय समाज कल्याण विभाग अथवा जनपद पंचायत/नगरीय निकाय कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।