गुड्डू यादव@मुंगेली महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी संजय यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण अभियान ’छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण-2023’ कार्य का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 1 अप्रैल किया।सर्वेक्षण का कार्य पूरे प्रदेश सहित मुंगेली जिले में भी एक अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक चलेगा। इसके तहत सर्वेक्षण दल पूरे छत्तीसगढ़ सहित मुंगेली जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वे का कार्य करेंगे। यह सर्वे नई-नई योजनाओं को बनाने और उनका बेहतर क्रियान्वयन कर लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। सर्वेक्षण का उद्देश्य विगत वर्षों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जन सामान्य के जीवन स्तर पर पड़े प्रभाव का आकलन कर प्राप्त डाटा का भविष्य में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा नई योजनाओं के निर्माण के लिए उपयोग किया जाना है। महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी संजय यादव ने बताया कि सर्वेक्षण से विभिन्न योजनाओं से वंचित हितग्राही भी अब नवीन सूची में शामिल हो पाएंगे और उन्हें पात्रता के अनुसार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार द्वारा लोगों के विकास के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत नवाचार का प्रयोग करते हुए जनता की आवश्यकता के अनुरूप नई-नई योजनाओं को लागू कर उनका बेहतर ढंग से संचालन जारी है। जिनकी सराहना देश के अन्य राज्यों में भी होने लगी है। आगे संजय यादव ने अपील करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2023 से कराये जा रहे आर्थिक सर्वे मे मुंगेली जिले के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से निवेदन है की वे अपने गांव मे हो रहे सर्वे मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, ताकि गांव मे जो भी जरुरत मंद है उनको शासन प्रशासन के योजनाओं का लाभ मिल सके कोई भी जरुरत मंद परिवार या व्यक्ति इस सर्वे से वंचिन ना हों इसलिए सर्वे मे कार्य कर रहे शिक्षकों के साथ मिलकर उनका सहयोग करें