विधायक के कामों से प्रभावित होकर सैकड़ों ने किया कांग्रेस प्रवेश,,,,,,कांग्रेस सरकार के लोक हितैषी कार्यों को बताया प्रमुख मुद्दा,,,,

रायपुर—-ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा के कामों और सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया यह युवा ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत गोगांव के रहने वाले हैं। रायपुर ग्रामीण भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यालय मंत्री एवं शक्ति केंद्र प्रभारी संत कबीर दास वार्ड के युवराज सेन उनके साथियों के साथ ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया पार्टी में प्रवेश करने के बाद युवाओं ने कहां की क्षेत्र के विधायक द्वारा जो निरंतर काम क्षेत्र की प्रगति के लिए किए जा रहे हैं उनसे प्रभावित होकर और राज्य सरकार की लोक हितैषी कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस प्रवेश किया है उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है उन्हें अपनत्व की भावना दिखलाई पड़ती है। युवाओं ने छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों को सराहा उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं से लेकर किसानों और विभिन्न वर्गों के लिए जो काम कर रही है वह काफी सराहनीय आज छत्तीसगढ़ की सरकार हर वर्ग को साथ में लेकर चल रही है छत्तीसगढ़ में चारों ओर खुशहाली का माहौल है।युवाओं के कांग्रेस प्रवेश को लेकर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि पार्टी से युवाओं के जुड़ने से निश्चित तौर पर पार्टी को फायदा होगा और आने वाले समय में पार्टी मजबूत होगी उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनहितैषी कार्यों से प्रभावित होकर लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।कांग्रेस प्रवेश किए युवा पिछले 10 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे भाजपा ग्रामीण मंडल के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हो सकता है बीजेपी से कांग्रेस में प्रवेश करने वालो मे युवराज सेन कार्यालय मंत्री बीजेपी ,
ज्योति सेन बुथ का कार्यकारी सदस्य,
अंजलिचौहानकार्यकारीसदस्य,कामनी साहू सदस्यगीता वर्मा कार्यकारी सदस्य,नीतू पांडे कार्यकारी सदस्य,
पुष्पा साहू, लक्ष्मी पटेल ,नीरा सेन पुष्पा पाल, कौशल्या यादव, कुसुम यादव ,केशवसाहू ,हीराबाईसाहू ,कामिनी साहू ,प्रियंका देवी ,दुर्गा साहू ,नीलम साहू, सुलोचना साहू ,मुस्कान साहू, पुष्प लता साहू, भारती यादव ,संगीता देवांगन ,गीता यादव ,मौसमी साहू, निर्मला साहू,गीताब्रह्मनकर ,अनुसुइया उइके, फूलन बाई संडे, केसरी साहू ,कामिनी साहू, हेमलता साहू, दुर्गा साहू,लक्ष्मी साहू ,अंजु चंद्राकर ,कुसुम यादव ,द्रोपति साहू, विमल डोंगरे, सरस्वती ,ललिता साहू ,सविता जंघेल,
बूंद साहू, टेप कुमारी साहू, पुसईया यादव ,बालाराम यादव,नीरजसाहू ,जय वर्मा,सूरज साहू ,पुरुषोत्तम साहू आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *