फुलछाप कांग्रेसियों की धोखाधड़ी के कारण अध्यक्ष पद से वंचित रह गई जनपद सदस्य धरसीवा उषा जांगड़े ने कहा

छत्तीसगढ़ के पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं जनपद और जिला में नियुक्तियां भी हो चुकी है लेकिन रायपुर जिले के धरसीवा जनपद में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी उत्तरा भारती की नियुक्ति के बाद अध्यक्ष पद के दावेदार उषा जांगड़ा ने मोर्चा खोल के रख दिया है और उन्होंने आरोप लगाया है कि फूल छाप कांग्रेसियों के द्वारा धोखाधड़ी करके उनको अध्यक्ष पद से वंचित किया गया है जबकि तीनों कांग्रेस के प्रत्याशियों में मैं सबसे प्रमुख दावेदार रही यदि अध्यक्ष पद का चुनाव करवाया जाता क्योंकि हम 3 कांग्रेस के समर्थित प्रत्याशी अध्यक्ष पद की दौड़ में थे तो मुझे किसी बात का मलाल पराजय होने के बावजूद भी नहीं होता लेकिन मुझे अंधेरे में रखते हुए कुछ लोगों के द्वारा धोखा दिया गया है और मेरे फार्म को अंत समय तक जमा नहीं होने दिया सबसे बड़ी धोखाधड़ी मेरे फॉर्म को गायब कर के की गई है जिसकी लिखित शिकायत मैंने सक्षम अधिकारी के समक्ष की है और इस सुनियोजित षड्यंत्र की एफ आई आर भी मेरे द्वारा की गई है पद लेने की बात पूछने पर श्रीमती उषा जांगड़ा ने कहा कि मैं किसी भी प्रकार का पद जनपद में नहीं लूंगी स्वतंत्र रहकर काम करूंगी और जनता के हित के लिए सदा तत्पर रहूंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *