वस्त्रदान समिति बेमेतरा ने किया वनवासियों को वस्त्रदान*जिला संयोजक अविनाश तिवारी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सूदूर वनांचल क्षेत्रों के वनवासी भाई बहनों को वस्त्र वितरण किया गया ।

वस्त्रदान समिति बेमेतरा ने किया वनवासियों को वस्त्रदान**

पंडरिया- वस्त्र दान सामिति बेमेतरा के द्वारा रविवार को जिला संयोजक अविनाश तिवारी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सूदूर वनांचल क्षेत्रों के वनवासी भाई बहनों को वस्त्र वितरण किया गया । समिति के द्वारा ग्राम आमापानी,कबरी पथरा,शम्भू पीपर एवं बोक्कर खार के लगभग 1100 वनवासी बन्धुओं, बुजुर्गों, महिलाओं,बहनों, बच्चों को वस्त्रों का वितरण किया गया जिसे ग्रामवासियों ने सहर्ष स्वीकार किया । अंत में प्रत्येक परिवार को एक कम्बल भी प्रदान क्रिया गया । समिति कपड़ों को दो पिकअप वाहनों में पूर्ण भरकर लेकर गयी थी । समिति के प्रवक्ता प्रतुल कुमार वैष्णव ने बताया कि, इसके पूर्व वर्ष जनवरी 2019 में समिति के द्वारा ग्राम तेलियापानी सहित आसपास के 700 ग्रामीणों को वस्त्र उपलब्ध कराया गया था । वनांचल क्षेत्र के वनवासी अपेक्षाकृत ज़्यादा अभावग्रस्त एव शासन की योजनाओं से वंचित रहते हैं। इसलिए संस्था इन क्षेत्रों में वस्त्र वितरण को प्राथमिकता देती हैं । संरक्षक दिनेश साहू ने बताया कि,वर्ष भर जन सहयोग से प्राप्त वस्त्रों को एकत्रित कर सदस्यों द्वारा उसकी छंटाई एवं पैकिंग किया जाता है तथा वितरण के पूर्व अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में स्थित ग्रामों का दौरा एवं चिन्हांकन के पश्चात् वहां वस्त्रों का वितरण किया जाता है ।उक्त वितरण में जिला समिति के सदस्य तथा उपशाखाओं खम्हरिया, साजा,पण्डरिया, देवरबीजा के सदस्यों ने अपनी भागीदारी दीया।वितरण के दौरान धरम तिवारी, मोहन राजपूत,चंद्रप्रकाश राजपूत,संजय शर्मा,पं.चैतन्य तिवारी,संजय भाथरे,उमाशंकर वैष्णव,मनीष शर्मा,विकास श्रीवास्तव,दिनेश दीवान,प्रताप पाल,रोमन पाण्डेय,हुकुम सिन्हा, अमित केडिया,हर्ष यादव, किशन यादव,बिट्टू साहू,किशोर शर्मा, रिंकू शर्मा,राजू साहू,मनोज गंधर्व ने अपना समर्पण दिया ।सामिति के श्री वैष्णव ने बताया कि वस्त्रदान भाग तीन के लिए शीघ्र ही तैयारी प्रराम्भ किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *