गरियाबंद
जांगड़ा व कोयबा के आश्रित ग्रामो मे सीआरपीएफ ने लगाया सिविक एक्शन शिविर
ग्रामीणो को बांटे साल साड़ी कंबल व घरेलू सामान
मैनपुर:- तहसील मुख्यालय मैनपुर से 32 किमी दूर ग्राम पंचायत जांगड़ा सहित आश्रित ग्राम डूमरपड़ाव, बरगांव, कुर्रूभाठा, पायलीखंड में आज शुक्रवार को शिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ ई 211 वीं बटालियन पायलीखंड जुगांड द्वारा एक शिविर लगाया गया और ग्रामीणों को मच्छरदानी, कंबल, साड़ी, टीन छप्पर, सोलर लालटेन सहित घरेलू सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए पायलीखंड जुगाड़ कैम्प प्रभारी सहायक कमांडेण्ट संजय कुमार ने बताया कि सी.आर.पी.एफ 211 वीं बटालियन कमांडेण्ट ए.एच. अंसारी के दिशा निदेश पर गांव गांव शिविर लगाकर ग्रामीणो को आवश्यक घरेलू सामग्री का वितरण किया जा रहा है और इस आयोजन के साथ यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि पुलिस हमेंशा लोगो की मदद व रक्षा के लिये है कोई भी समस्या हो तो पुलिस को बताये। इस दौरान कैम्प प्रभारी सहायक कमांडेण्ट संजय कुमार, थाना प्रभारी बाबूलाल राय, जांगड़ा के सरपंच निठूला बाई, हेमंत कुमार, सहित पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित रहे। वहीं गुरूवार को इंदागांव में भी सहायक कमांडेण्ट बीजेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी जयवीर भगत, कोयबा सरपंच टीकम मांझी सहित प्रतिनिधियों ने कोयबा, बम्हनीझोला, उदंती के ग्रामीणो को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत साल, साड़ी, कंबल, सौर लाइट बैटरी व घरेलू सामग्री का वितरण कर लोगो को संबोधित किया।