बिलासपुर ब्रेकिंग
0 नाराज किसानों ने किया चक्का जाम।
0 लाखासार मे धान खरीदी नही होने पर आक्रोशित हैं किसान।
0 ग्रामीणों ने तखतपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग पर किया प्रदर्शन ।
0 ग्राम लाखासर के ग्रामीणों ने किया चक्का जाम।
0 सकरी थाना अंतर्गत ग्राम लाखासर में धान खरीदी केंद्र का मामला।
0 उपार्जन केंद्र में धान नहीं खरीदी होने के कारण आक्रोशित ग्रामीण।
0 तखतपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग लाखासार काठाकोनी मोड़ पर विरोध।।
0 धान खरीदी की तिथि और बढ़ाई जाने की मांग।।
0 बारदाने की कमी के कारण धान की तौल भी नहीं हो पाई है।
0 जिसके कारण किसान काफी आक्रोशित।
Note…. गौरतलब है कि आज ही छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री बिलासपुर संभाग के दौरे के कार्यक्रम में है।
0 बिलासपुर के रेड क्रॉस भवन में मंत्री की बैठक रखी गई है ।
0 यहां वे अधिकारियों से चर्चा कर वस्तुस्थिति जानने का प्रयास करेंगे।