मानस ग्राम सांकरा पहुचे सांसद मोहन मंडावी..कहा राम चरित्र मानस से मेरे परिवार को 4 विधायक और मुझे सांसद पद मिला
8 लाख की राशि मानस मंच में शेड निर्माण के लिए दी स्वीकृति
नगरी कृष्णा रंजन दीवान-कांकेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद मोहन मंडावी का आज धमतरी जिला के मानस ग्राम सांकरा का दौरा था ….राज्य स्तरीय रामचरित्र मानस सम्मेलन में सम्मलित हुए…ग्राम सांकरा में 29 वर्षो से मानस की गंगा बहाई जा रही है….जिसमे छत्तीसगढ़ के कोने कोने से 101 रामायण मंडलियो द्वारा रामचरित मानस कथा का आनंद स्रोता गण लाभ उठा रहे है… 9 दिवशीय राम चरित्र मानस में स्रोताओं के लिए समिति द्वारा भंडारे की भी व्यवस्था की जाती है…सांसद मोहन मंडावी भगवान राम के चरितार्थ को अपने जीवन मे उतारने स्रोताओं से कहा…वही सांसद ने बताया कि लोग उन्हें ताना देते थे कि मोहन मंडावी गाव गाव में मानस की गंगा बहा रहे है क्या मिल रहा है तो उस समय भी कहा करतर थे कि भगवान राम दुख दरिद्र हरते है और आज उनके परिवार को 4 विधायक और स्वयं को सांसद का पद में बैठाया है वो भी भगवान राम की ही देन है……अपने उद्बोधन में सांसद ने रामचंद्र जी के गुणगान कर स्रोताओं का मन मोह लिया…सिहावा सांकरा को पवित्र धरती बताया.ओर रामायण को अपने जीवन मे उतारने संदेश भी दिया….सांसद ने सांकरा में राम कथा के लिए समिति को 8 लाख की राशि शेड निर्माण के लिए सहयोग राशि की घोषणा की साथ ही इसे अनवरत जारी रखने समिति को कहा …बता दे कि सांसद मोहन मंडावी राम चरित्र मानस के प्रखर वक्ता है..ओर उन्होंने छत्तीसगढ़ के लगभग 2000 मंडलियों को जोड़ने का काम किया है कार्यक्रम में आयोजक परिवार ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनके मंगल भविष्य की कामना की।